पंजाब: फाजिल्का में तूफान और बवंडर ने मचाई तबाही, घरों की छतें उड़ी, किसानों की फसलें हुई बर्बाद

Nadia: A farmer tries to recover harvested paddy bunches from a flooded field after rains caused by Cyclone Amphan, at Ranaghat in Nadia district, Thursday, May 21, 2020. (PTI Photo) (PTI21-05-2020_000142A)

पंजाब के फाजिल्का में हुई बारिश के दौरान आए तूफान और बवंडर ने तबाही मचा दी है जिसके कारण कई घरों की छतें उड़ गई तो वहीं इलाके के बड़े-बड़े पेड़ जड़ें समेत ही उखड़ गए। तेज हवा के साथ आई बारिश किसानों के लिए आफत बन चुकी है तो वहीं फाजिल्का में आए तूफान ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है बता दें कि बारिश औरओलावृष्टि के कारण कई इलाकों में गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

फाजिल्का में आया यह बवंडर करीब दो किलोमीटर तक चला। फाजिल्का के डिप्टी कमिश्नर सेनू दुग्गल ने बवंडर की चपेट में आए गांव का दौरा किया और गांव में हुए नुकसान का जायजा भी लिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को नुकसान की जांच करने के आदेश दिए साथ ही उन्होंने किसानों और गांव के लोगों को सरकार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय विधायक नरिंदरपाल सवना भी मौजूद रहे।