लुधियाना STF ने की नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई, 3 को पकड़ा…

पंजाब पुलिस के एंटी-ड्रग स्पेशल टास्क फोर्स STF ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के एक संब-इंस्पेक्टर और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने इन लोगों के पास से 846 ग्राम हेरोइन को भी बरामद किया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपये है। STF ने बताया कि गुरदासपुर के गोपाल नगर के मूल निवासी सब इंसपेक्टर हरजिंदर कुमार को मंगलवार को लुधियाना से गिरफ्तार किया गया जब वह कथित तौर पर अपने ग्राहकों को ड्रग्स सप्लाई करने जा रहा था। एसटीएफ ने बताया कि वह लुधियाना में डिवीजन नंबर 5 पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त एसएचओ के रूप में तैनात था और जब उन्हें गिरफ्तार किया गया था तब वह वर्दी में था।
इसके साथ ही एसटीएफ ने कहा कि हरजिंदर कौर और रोहित कुमार दोनों जालंधर के फिल्लूर के सेलकियाना गांव के निवासी हैं। पुलिस ने कहा कि हरजिंदर कौर कम से कम एक दशक तक ड्रग पेडलिंग में रही है। इस मामले को लेकर एसटीएफ AIG स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि लुधियाना रेंज एसटीएफ ने FIR दर्ज की जिसमें उन्होंने सब इंस्पेक्टर हरजिंदर कौर को गिरफ्तार किया है जिससे 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। इनके दो अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है जिनसे जांच में 830 ग्राम हेरोइन और बरामद हुई है। यह लोग एक दूसरे को जानते हैं और काफी समय से इस काम में लगे थे। यह तस्करी में पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते थे।