Punjab School: 5वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी

कोरोना की तीसरी लहर के कमजोर पड़ते ही पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक की परीक्षाओं के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है। पहले लिखित परीक्षाएं होगी। उसके बाद प्रयोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षा नियंत्रण जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं में कोविड गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। अब बोर्ड ने दूसरे चरण की परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी की है।  5वीं कक्षा के चरण दो की परीक्षाएं 15 से 23 मार्च और आठवीं की परीक्षाएं सात से 22 अप्रैल तक होंगी। दसवीं की परीक्षाएं 25 से 12 मई तक और 12वीं की परीक्षाएं सात अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होंगी। इन कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं लिखित परीक्षा के बाद होंगी। 

चरण दो की परीक्षाओं के दौरान सभी को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। जिक्रयोग है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में हर साल सात लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेते हैं। इतना ही नहीं अगर 5वीं और 8वीं के छात्रों की संख्या को मिला दें तो यह संख्या करीब 13 लाख हो जाती है। 

बोर्ड ने सभी स्कूलों को साफ कह दिया है कि परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र बनाते वक्त भी इसका ध्यान रखा जाएगा। यहां तक कि परीक्षाओं का सिलेबस कैसा रहेगा, इस बारे में अधिक जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।