पंजाब पुलिस ने फेक ID पर लिए गए सिम कार्ड पर लिया बड़ा एक्शन

पंजाब पुलिस ने फेक आईडी प्रूफ के आधार पर खरीदे गए नंबरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. पंजाब पुलिस ने एक लाख से ज्यादा ऐसे नंबरों को ब्लॉक कर दिया है जो फेक आईडी के आधार पर लिए गए थे. साथ ही पंजाब पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पंजाब पुलिस की इंटरनल सिक्योरिटी विंग ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर फर्जी आईडी प्रूफ के आधार पर सिम कार्ड बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है. पुलिस के मुताबिक साइबर क्राइम, सुरक्षा के लिए खतरा और देश विरोधी घटनाओं में इन सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था.

पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि फेक आईडी के आधार पर सिम जारी करने वाले सेल्स पॉइंट एजेंट्स और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पिछले तीन दिनों में 52 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.