Operation Bluestar की वर्षगांठ से पहले पंजाब पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन ब्लूस्टार की वर्षगांठ से पहले राज्य की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस सप्ताह को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रदेश भर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया।

बता दें कि, पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालने के निर्देश दिए गए ताकि जनता में विश्वास बना रहे। वहीं, इस दौरान 368 संदिग्ध लोगों को पकड़ा भी गया है।

आपको बता दें कि, असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की तैनाती की गई है और राज्य भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।