पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस ने दो तस्कर पकड़े, 2 पिस्टल और 4 मैगजीन समेत 180 कारतूस बरामद…

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने एक बार फिर बॉर्डर एरिया से नशा और हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। काउंटर इंटेजिलेंस की टीम ने पठानकोट से दो स्मगलर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और 180 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। DGP पंजाब ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि दोनों आरोपी पाक बेस्ड ऑपरेटिव के संपर्क में थे। नशे और हथियारों को सीमा पर लगी तारों के जरिए भारत पहुंचाया गया था। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।