पंजाब: पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम, सीमा पर BSF ने मार गिराया ड्रोन

पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को एक बार फिर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। चार दिन में इस सीमा पर किसी ड्रोन को इंटरसेप्ट करने और मारने की यह तीसरी घटना है।

रविवार को भी ऐसे ही एक ड्रोन को मार गिराया गया था, जिससे हेरोइन के दो पैकेट बरामद हुए थे। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने सोमवार रात करीब आठ बजे अमृतसर सेक्टर की चौकी कलाम डोगर के पास ड्रोन की आवाज सुनी।

इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 183वीं बटालियन के बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च अभियान छेड़ दिया है।

इससे पहले अमृतसर सेक्टर में ही 14 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रमदास इलाके में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसे ड्रोन को मार गिराया था।