होली मनाने जा रहे हैं अपने घर ? तो जान लें ट्रेन के आने-जाने का समय,10 मार्च से चालू हो रही हैं ‘Holi Special Train’

रंगो का त्यौहार होली शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ दर्ज की जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों की कई ट्रेनों में पैसेंजर की  वेटिंग चल रही है। जिस वजह से कई ट्रेनों में नो-रुम की स्थिति बन चुकी है। जिस पर  भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए, 18 होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। जो कि 10 मार्च से लोगों के बीच होगी। वहीं स्पेशल ट्रेनों को चलाने का दिन, समय और स्टेशन और फेरों की संख्या पहले ही तय की जा चुकी है।

स्पेशल ट्रेनों के चलने का समय कुछ इस प्रकार से हैं।  

  1. चंडीगढ स्पेशल जो कि 10 मार्च से लोगों के बीच होगी। और यह चंडीगढ़ से गोरखपुर जाएगी और 11 मार्च से 18 मार्च तक गोरखपुर से चंडीगढ़ आएगी।
  2. वहीं दूसरी ओर अमृतसर से पटना और पटना से अमृतसर, ट्रेन जिसका नाम अमृतसर एसी स्पेशल रखा गया है, और यह ट्रेन 13,14,18,19 मार्च को अमृतसर से पटना जाएगी और वहीं 16,17,21,22 मार्च को पटना से अमृतसर जाएगी।
  3. साथ ही गाड़ी नंबर 04518\04517 चंडीगढ़ और गोरखपुर स्पेशल, जो कि 10 मार्च से 17 मार्च तक चंडीगढ़ से गोरखपुर जाएगी, और दूसरी ओर 11 से 18 मार्च तक गोरखपुर से चंडीगढ़ जाया करेगी।
  4. वहीं रेलवे प्रशासन ने बठिंडा से बनारस के लिए भी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें गाड़ी नंबर 04530\04529 बठिंडा से बनारस 13,16,20 तारीख को जाएगी और दूसरी ओर 14,17 और 21 तारीख को बनारस से बठिंडा जाएगी।

बता दें कि होली और दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों पर लोग अपने गांव अपने परिवार के संग त्यौहार मनाने जाते हैं, जिस वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं इस वजह से रेल प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।