पंजाब सरकार की नई पहल, ‘सीएम दी योगशाला’ की जल्द होगी शुरुआत

पंजाब सरकार योग को लेकर सीएम दी योगशाला की जल्द ही शुरुआत करेगी. आज सीएम भगवंत मान ने कहा कि योग हमारे देश की विरासत का हिस्सा है, जिसे आजकल हम भूलते जा रहे हैं. मान ने कहा कि मैं रोज सुबह योग करता हूं, आज के बिजी लाइफ में योग गायब होता जा रहा है. ध्यान लगाने और योग को हम पुन: लोकलहर बनाना चाहते है, इसके लिए पंजाब सरकार सीएम की योगशाला शुरु करने जा रही है.


मान ने बताया कि पंजाब के चार शहर अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में अगर कोई योग करना चाहता है तो पंजाब सरकार की ओर से बिल्कुल नि:शुल्क योग इंस्ट्रक्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे जो लोगों को योग सिखाएंगे. मान ने कहा कि बहुत जल्द पंजाब के हर मोहल्ला में योग की ट्रेनिंग मिलेगी.