गन कल्चर को लेकर पंजाब सरकार सख्त, 800 लाइसेंस रद्द

हथियार रखना और उसको लेकर भौकाल बनना आज कल आम बात हो गई है. अमेरिका में हमेसा फायरिंग को लेकर खबर भी आती रहती है. भारत में भी गन रखना अपने एक स्टेटस सिंबल की बात होती है.

भारत में सब कोई रख भी नही सकता और सबको रखने की छुट भी नही है. लेकिन अब खबर पंजाब से आई है जहां सरकार ने 800 लाइसेंस को रद्द कर दिया है. इस तरह पंजाब सरकार अब तक दो हजार हथियारों का लाइसेंस निरस्त कर चुकी है.

जिन हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनमें 87 लुधियान ग्रामीण, 48 शहीद भगत सिंह नगर, 10 गुरदासपुर, 84 फरीदकोट, 199 पठानकोट और 47 होशियारपुर से है साथ ही अन्य जिलें है जहां हथियारों के लाइसेंस रद्द किए गए है. इस धटना पर सरकार का कहना है कि हथियार रखने के लिए लोगों को नियमों का पालन करना होगा. अब शादी, धार्मिक स्थल या अन्य किसी आयोजनों में हथियार प्रदर्शन पर रोक है. आपको बता दें पंजाब में कुल 373053 हथियार लाइसेंस हैं.