इन्वेस्टर्स समिट के लिए पंजाब सरकार ने पूरी की तैयारी , मोहाली में जुटेंगें देश-विदेश के उधोगपति

पंजाब सरकार इन्वेस्टर्स समिट को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कल से शुरु हो रहे दो दिन के इस समिट में देश विदेश के कई दिग्गज उधोगपति शामिल होंगें , जिसको लेकर आप सरकार तैयार है. मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद सभी तैयारीयों की निगरानी कर रहें है, और उम्मीद जताई है कि इस समिट में देश विदेश के कई निवेशक शामिल होंगें. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ये पहला इनवेस्टर्स समिट हो रहा है. ये इनवेस्टर्स समिट मोहाली के इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में होने वाला है.

पंजाब में अब तक 38 हजार करोड़ रुपए का हुआ निवेश

पंजाब में बीते 10 महीनों में 38 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया है . मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस निवेश से लगभग 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. यह निवेश इन्फ्रास्ट्रक्चर,रियल स्टेट, हाउसिंग में सबसे ज्यादा हुआ है.