17 जुलाई से सुबह 9 से 5 बजे तक खुलेंगे पंजाब के सरकारी दफ्तर

पंजाब में सरकारी दफ्तर खुलने के समय में बदलाव किया गया है. इस संबंध में सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. पंजाब में अब सरकारी दफ्तर पुराने समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगे.

ये आदेश 17 जुलाई से लागू होगा. वर्तमान में सरकारी दफ्तर खुलने का समय सुबह साढ़े 7 बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक है. आपको बता दें कि गर्मियों में बिजली बचाने के लिए ये फैसला लिया गया था.

गर्मियों में अतिरिक्त बिजली की आवश्यकता होती है, इस दौरान खेतों में धान की रोपाई का काम भी होता जिससे बिजली की आवश्यकता बढ़ जाती है. वहीं सरकारी दफ्तरों में AC चलते हैं, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है.

सरकार की तरफ से अतिरिक्त खपत को कम करने के लिए दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया था.