पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों के बच्चों को दिया अनोखा हॉलीडे होमवर्क

पंजाब के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चल रही है और 2 जूलाई को अब स्कूल दोबारा खुलेंगे। वहीं, पंजाब सरकार द्वारा सभी स्कूलों के बच्चों को पंजाब की महान विरासत और परंपरा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है कि, यह एक विशेष पहल है।

मंत्री ने आगे कहा कि, इस विशेष पहल के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने लिखा कि, स्कूलों द्वारा दिए हॉलिडे होमवर्क के अलावा अब 1 से 8वीं कक्षा तक के सभी छात्र रोजाना पंजाबी का एक शब्द (छुट्टियों के दौरान कुल 30 शब्द) पढ़ेंगे और याद रखेंगे। इसी तरह, 5वीं से 8वीं कक्षा के छात्र पंजाबी शब्दों के साथ-साथ देसी महीनों के नाम (12 महीने), उनके शुरुआती समय और देसी महीनों के ऋतुओं के संबंध को याद करेंगे।