Punjab Elections 2022: सारी तैयारियां पूरी, करीब 2.14 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर जबकि उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर रविवार यानी को मतदान होगा. वर्तमान में पंजाब में कांग्रेस की सरकार है जबकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है.

पंजाब में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. प्रत्याशियों में 93 महिलाएं भी शामिल हैं.

पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77, शिअद-बीजेपी गठबंधन को 18, आप को 20 सीटें मिली थीं जबकि दो सीटें लोक इंसाफ पार्टी के खाते में गई थीं.