Punjab Elections : लोगों के लिए मिसाल बने शरीर से जुड़े दो भाई, वोटिंग सेंटर पहुंचकर अलग-अलग किया मतदान, जनता से की ये अपील

sonu-monu

पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर आज यानी 20 फरवरी को मतदान हो रहा है। इस बीच वोटिंग के दौरान एक शरीर से जुड़े दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

वहीं, अपने मत का प्रयोग करते हुए सोना-मोना ने अन्य लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।”

आपको बता दें कि हर साल चुनाव में कई ऐसे युवा होते हैं जो पहली बार अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। ऐसे में एक ऐसे युवा का वोट देना जिसके एक शरीर से दो बच्चे जुड़े हैं, किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

‘PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं सोना-मोना ‘

वहीं, पंजाब में मनवाल के PRO गौरव कुमार ने कहा, “यह बहुत ही अनोखा मामला है। चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है। वे PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे शरीर से जुड़े हैं लेकिन उनके दो मत माने जाएंगे। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है।”

पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। राज्य में हो रहे चुनाव में 93 महिलाओं सहित कुल एक हजार 304 उम्‍मीदवार मैदान में है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।