Punjab Election 2022: सीएम चन्नी ने सभा को किया संबोधित कहा-सब कर रहे दबाने की कोशिश, आप लोगों को ही मुझे संभालना है…

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें भदौड़ और चमकौर साहिब से कांग्रेस ने टिकट दिया है। सीएम चरणजीत चन्नी ने चमकौर साहिब में सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि सब मुझे दबाने की कोशिश कर रहे हैं। 

रेड कराई जा रही है। 15 साल से मैं चमकौर साहिब में ही रहा। आज तक कहीं नहीं गया। अब आप लोगों को ही मुझे संभालना है। सीएम चन्नी ने कहा कि सीएम बनने के बाद वह सबसे पहले आपसे ही मिले हैं। इसलिए सब लोग घर-घर और गांव-गांव जाकर उनके लिए प्रचार करें। उनकी जीत 50 हजार से कम की नहीं होनी चाहिए।

दो सीटों पर चुनाव लड़ने वाले चन्नी इकलौते नेता
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। सीएम चन्नी प्रदेश के इकलौते नेता हैं जो दो विधानसभा क्षेत्रों से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी दो विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन किया था लेकिन अब वह सिर्फ अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ेंगे। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से हैं।