Punjab Election 2022 : वोटिंग के बाद चरणजीत चन्नी का बड़ा बयान, बोले- अच्छे मार्जिन से जीतूंगा दोनों सीटें

charanjit singh channi

पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ। पंजाब में कितने फीसदी मतदान हुआ इसकी जानकारी आज (सोमवार को) चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देगा।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री और पंजाब चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि ‘मैं दोनों क्षेत्रों से अच्छे अंतर से जीत रहा हूं, जहां से कहा जा रहा था कि मैं हार रहा हूं। ये मेरे लिए खुशखबरी है कि मैं दोनों क्षेत्रों से बहुत अच्छे मार्जिन से जीत रहा हूं। हर तरफ कांग्रेस के हक में अच्छा उत्साह देखने को मिला है।’

आपको बता दें कि चन्नी दो सीट से चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार चन्नी भदौर और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।

पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। वहीं, 10 मार्च को नतीजों का एलान होगा।