Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार, Tweet कर कही ये बात

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. पंजाब में इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी इतिहास रचने जा रही है. पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं इन रुझानों पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं जनता के फैसले को स्वीकारता हूं.’

दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं. पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है”

बता दें, पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों को लेकर रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल होने के बाद जश्न भी शुरू हो गया है. भगवंत मान के घर पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जुटे हैं और जीत का दावा करते हुए जश्न मना रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी को 88 सीटों पर बढ़त मिली है.

वही प्रदेश में कांग्रेस को महज 16 सीटों पर ही बढ़त हासिल है. वही बीजेपी को महज 4 सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है. शिरोमणि अकाली दल को 8 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि ये आंकड़ा कुछ अंतर के साथ बदल रहा है. लेकिन रुझानों में प्रदेश में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है.