Punjab Election 2022 : पंजाब में 14 फरवरी को होंगे मतदान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे…

Punjab Election 2022

चुनाव आयोग ने पांचो राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में नॉमिशेशन की अंतिम तारीख 28 जनवरी होगी तो 31 जनवरी को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तिथी होगी। वहीं 14 फरवरी को पंजाब में मतदान होंगे तो 10 मार्च को मतगणना होगी और नतीजे आएंगे।

बता दें कि इस बार पंजाब में उम्मीदवार का खर्चा बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है, सात ही पहली बार किसी भी कोई भी साईकल रैली या बाईक रैली की अमुमति नहीं होगी। और किसी भी प्रकार की जनसभा आयोजित नहीं की जा सकेगी। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि डिजिटल और वर्चुअली तौर पर उम्मीदवार लोगों से जुड़ने की कोशिश करें। साथ ही डोर-टू-डोर में सिर्फ 5 नेताओं को एक साथ इज्जात होगी।

चुनाव तारीखों पर पंजाब AAP पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने दी प्रतिक्रिया

वहीं आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने भी चुनाव की तारीखों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पंजाब का भाग्य लिखने की तारीख का ऐलान हो चुका है, 14 फरवरी को सभी तैयार हो जाओ,10 मार्च को पंजाब की जनता जीतेगी, हम चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

दलजीत चीमा ने भी दी प्रतिक्रिया

शिरोमणी अकाली दल के नेता दलजीत चीमा ने भी चुनाव की तारीखों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि पंजाब में 14 तारीख को चुनाव है इस दिन पंजाब की जनता अपना नेता चुनेगी।

वैलंटाइन डे पर पूरा पंजाब I Love You कहेगा- चढ्ढा

पंजाब सह प्रभारी राघव चढ्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव के तारीखों का स्वागत करती है और मुझे पूरी विश्वास है कि आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए सभी राज्यों में सफल रहेगा और खासतौर पर पंजाब में जहां पर सभी सर्वे में आम आदमी पार्टी का जीतना तय बताया जा रहा है । इसी के साथ राघव चढ्ढा ने कहा कि 14 फरवरी वैलंटिन डै वाले दिन पूरा पंजाब I LOVE YOU केजरीवाल कहेगा।