Punjab Election 2022: कई दिग्गजों ने किए नामांकन दाखिल, मंगलवार को पर्चा भरने का अंतिम दिन…

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं। एक फरवरी नामांकन भरने का अंतिम दिन है। इससे पहले सोमवार को कई दिग्गजों ने नामाकंन दाखिल किए।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के सरपरस्त प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को लंबी से शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी के तौर पर नामजदगी पत्र दाखिल किए। उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर सुखबीर बादल नामांकन भरेंगे। इस दौरान बड़े बादल ने कहा कि वह अनेकों बार इस प्रक्रिया में से गुजरे हैं और उनके लिए यह कोई नई बात नहीं। उन्होंने कहा कि उन का अपने किसी विरोधी के साथ कोई मुकाबला नहीं और वह बड़े मार्जिन के साथ चुनाव जीतेंगे। 94 साल 2 महीने और 23 दिनों की उम्र के बादल छठी बार लंबी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अब तक 11 बार विधायक रहे बादल 1बार मलोट, पांच बार गिद्दड़बाहा और पांच बार लंबी से विधायक रहे हैं।

वहीं अकाली दल के प्रधान नेता सुखबीर सिंह बादल ने जलालबाद से नामंकन दाखिल किया है। लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल के महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने नामांकन पत्र भरा। आम आदमी पार्टी के कुंवर विजय प्रताप ने अमृतसर उत्तरी के लिए नॉमिनेशन भरा। लुधियाना में आम आदमी पार्टी से गुरप्रीत सिंह गोगी ने नामंकन पत्र दाखिल किया।

अब तक राज्य में दाखिल हुए नामांकन की कुल संख्या 600 को पार कर गई है। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. एस. करुणा राजू ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 1 फरवरी 2022 है। नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी। नामांकन 4 फरवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 फरवरी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।