PUNJAB ELECTION: केजरीवाल ने जनता से पूछा कौन हो आपका अगला सीएम, जारी किया फोन कॉल नंबर

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सीएम का उम्मीदवार घोषित करने से पहले एक और बड़ा दांव खेल दिया है. सीएम पद का चेहरा घोषित करने के लिए आम आदमी पार्टी पंजाब के वोटर्स की राय लेगी और इसके लिए पार्टी ने मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है. हालांकि आम आदमी पार्टी के इस दांव से भगवंत मान की उम्मीदवारी पर एक बार फिर से पेंच फंसता हुआ नज़र आ रहा है.

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि फोन कॉल के जरिए आप का सीएम उम्मीदवार तय होगा. आप ने 70748 70748 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करने के बाद पूछा जाता है कि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होना चाहिए. बीप की आवाज के बाद जिसे भी कॉल करने वाला आप के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखना चाहता है उसका नाम लेना पड़ता है. इस नंबर पर की जाने वाली हर कॉल को आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड कर रही है.

हालांकि आम आदमी पार्टी के इस कदम की वजह से संगरूर से सांसद भगवंत मान की उम्मीदवारी में पेंच जरूर फंस गया है. अभी तक ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा बनने की रेस में भगवंत मान सबसे आगे हैं.

इतना ही नहीं जब अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पंजाब पहुंचने के बाद कहा कि एक हफ्ते के बाद सीएम के चेहरे से पर्दा हटाया जाएगा, तो ऐसा माना गया कि भगवंत मान का नाम फाइनल हो चुका है. लेकिन अब पार्टी के इस दांव से भगवंत मान को नई चुनौती मिल सकती है. भगवंत मान के समर्थकों की ओर से लगातार आम आदमी पार्टी पर सीएम का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.