Punjab: पोंग डैम से पंजाब को बिजली देने वाली लाइनों की ड्रोन कैमरे की जाएगी स्कैनिंग, होगी समय और पैसों की बचत

पंजाब के पोंग डैम से राज्य के अलग-अलग हिस्सों को बिजली देने वाली लाइनों की ड्रोन कैमरे से तारों का निरिक्षण किया जाएगा। इससे नियमित तौर पर बिजली लाइनों की पेट्रोलिंग में आने वाली दिक्क्तें और इस प्रोसेस में लगने वाले समय की बचत भी होगी। बता दें कि पोंग डैम पहाड़ों पर बना हुआ है जिस कारण यहां तारों की जांच करने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है और समय के साथ-साथ खर्चा भी अधिक आता है।

थर्मल कैमरे से युक्त ड्रोन से स्कैन करने के जरिये यह पहले ही पता लगाया जा सकता है कि बिजली के तारों के किस हिस्से में फाल्ट है या हो सकता है जिसकी वजह से लंबा ब्रेकडाउन नहीं होगा। पावरकॉम के ट्रांसमिशन विंग के इंजीनियरों ने यह योजना बनाई है इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट योजना का नाम दिया गया है। फिलहाल इसके लिए प्रस्ताव की कागजी कार्रवाई शुरू की गई है। ड्रोन इतना शक्तिशाली होगा कि बिजली तारों की मैग्नेटिक फील्ड को बर्दाश्त करते हुए उड़ सकता है।