Punjab: बुलेट बाइक में साउंड फ्री साइलर लगाने पर चर्चा, जालंधर में मैकेनिक एसोसिएशन की हुई मीटिंग

पंजाब सरकार ने बुलेट बाइक में पटाखे वाला साइलेंसर लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी केस दर्ज करने का फैसला लिया है। इसी को लेकर जालंधर में बुलेट मैकेनिक एसोसिएशन की मीटिंग हुई, जिसमे उन्होंने बुलेट पर साउंड फ्री साइलेंसर लगाने पर चर्चा की गई।

मैकेनिक एसोसिएशन ने बताया कि, 80 फीसदी बुलेट में ऐसे साइलेंसर ही लगाए जाते है जिसमे पटाखे नहीं बजाए जा सकते लेकिन 2010 से पहले के मॉडल वाली बुलेट बाइक के साइलेंसर नहीं मिलते। इस कारण से लोग उसमे पटाखे वाला साइलेंसर लगवा लेते है।