पठानकोट पहुंचे पंजाब DGP गौरव यादव, सीमाई इलाके को लोगों की समस्याओं पर की चर्चा

पंजाब डीजीपी गौरव यादव आज पठानकोट पहुंचे। उन्होंने पठानकोट के ऑडिटोरियम में विलेज डिफेंस कमेटियों के सदस्यों के साथ बैठक की और सीमाई इलाके में रहने वाले लोगों की समस्याओं पर चर्चा की।

वहीं, इस दौरान डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, इंटरनेशनल बॉर्डर से ड्रग सप्लाई चेन को तोड़े का काम पंजाब पुलिस ने तेजी से किया है। उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस द्वारा बनाई गई विलेज डिफेंस कमेटियां बेहतर काम कर रही है।

बता दें कि, इस दौरान जिन लोगों ने अच्छा काम किया उन्हें डीजीपी की तरफ से सम्मानित भी किया गया है।