पंजाब: CM मान ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर 400 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अमृतसर में आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर दूसरे चरण में 400 नए मोहल्ला क्लीनिकों का उद्घाटन किया इसके साथ ही अब पंजाब में मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या कुल 500 हो गई है। उद्घाटन करने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमने जो वादा किया वो पूरा किया।

वहीं सीएम भगवंत मान ने सुबह ट्वीट किया- लोगों के पैसे लोगों के नाम! आज पंजाब में 400 आम आदमी क्लीनिक और खुलने जा रहे हैं… अब कुल 500 आम आदमी क्लीनिक लोगों की सेवा के लिए समर्पित होंगे.. जहां लोगों को मुफ्त और अच्छा इलाज मिलेगा… हम जो कहते हैं, करते हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिक का लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज्यादा लोगों की मुफ्त जांच की गई। इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाएं भी दी गईं।