पंजाब CM भगवंत मान आज फाजिल्का दौरे पर, स्वच्छ पेयजल योजना का करेंगे शिलान्यास

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज फाजिल्का के दौरे पर रहेंगे। भगवंत मान वहां के सरहदी गांवों को पीने वाले स्वच्छ साफ पानी देने की योजना का नींव का पत्थर रखेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 578.28 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 700 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी। आपको बता दें कि इस योजना के जरिए से 122 गांवों और 15 ढाणियों को पाइप लाइन द्वारा साफ पानी मिलेगा।

गौरतलब हो कि पंजाब सरकार ने मोहाली में 23-24 फरवरी को पंजाब इन्वेस्ट समिट का आयोजन किया था जिस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों से बातचीत की। इस मौके पर सीएम मान ने दावा किया कि कई उद्योगपतियों ने निवेश समझौते पर सहमति जताई है। इससे लाखों पंजाबियों को रोजगार भी मिलेगा।