पंजाब: CM भगवंत मान ने खरड़ के सब डिवीजन हॉस्पिटल में बने मदर एंड चाइल्ड केयर विंग का किया उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज खरड़ के सब डिवीजन हॉस्पिटल में बने मदर एंड चाइल्ड केयर विंग का उद्घाटन किया इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह और कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान भी मौजूद रहें.

इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 2022 में जब हम प्रचार कर रहे थे तो 2-3 गारंटी ऐसी थी कि जो हमने प्राथमिकता के आधार पर पूरी करने का वायदा किया था, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार मुख्य थे. आज पंजाब में 583 क्लिनिक में लोग स्वास्थ्य सुविधाएं ले रहे है.


आने वाले समय में और आम आदमी क्लिनिक भी बनकर तैयार है. इनमे दवाइयां और टेस्ट फ्री है. 1जुलाई से बिजली के बिल 300 यूनिट प्रति माह फ्री किए गए.
आज 88 प्रतिशत लोगो को बिजली का बिल जीरो आता है.

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि 29237 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दे चुके है. सव-डिविजनल अस्पताल खरड़, जिला एसएएस नगर (मोहाली) बनने वाला 35वां जच्चा-बच्चा विंग होगा, जिसमें लगभग 20,000 लोगों को लाभ प्राप्त होगा.

यह जच्चा-बच्चा विंग 50 बैंडस का है जिसकी कीमत करीब 859.28 लाख है।इस अस्पताल में हर महीने करीब 135-140 प्रसव (डिलिवरी) होते हैं.