पंजाब CM भगवंत मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज परिवाहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और कई अधिकारी मौजूद रहें.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले कई महीनों से तकनीकी कारणों से लंबित डीएल और आरसी की समस्या का समाधान हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि 15 जून तक डीएल और आरसी का कोई भी मामला लंबित नहीं रहेगा.

वहीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब में भी कम पैसे में अच्छी बस स्टैंड का निर्माण करवाया जा सकता है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 करोड़ की टेंडर को रिव्यू करके 80-85 करोड़ में किया गया. कम पैसे में अच्छी सुविधा दी जा सकती है. जैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कर दिखाया वैसे ही पंजाब में किया जा सकता है.

इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें 27 बस स्टैंड पर काम किया जाएगा. 15 पुराने बस स्टैंड का नवीनीकरण किया जाएगा. राज्य में 12 नए बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा वहीं 12 नए बस स्टैंड पर लगभग 40 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा.