Punjab: CM मान ने पंजाब में की नई सुविधा शुरु, घर बैठे ही दर्ज करवा सकेंगे पुलिस के पास अपनी शिकायत…

Punjab में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में नई सुविधा शुरु की है। अब पंजाब में लोग घर बैठे-बैठे ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।

ऑनलाइन माध्यम से आम जनता अब www.pgd.punjabpolice.gov.in वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकती है। सोमवार को सीएम भगवंत मान ने इसकी शुरुआत की है और ऊपर लिखी वेबसाइट पर लोग इसकी कार्रवाई को देख भी सकेंगे।

वहीं सीएम भगवंत मान ने कहा कि पोर्टल पर जनता शिकायत के बाद उसे ट्रैक कर सकेंगे। और अगर कोई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो फिर वह अपील कर सकते हैं। शिकायत की जांच के दौरान अगर जरुरत पड़ेगी तो ही पुलिस थाने या अफसर के पास बुलाया जाएगा। पंजाब सरकार की इस पहल से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी जो पुलिस थाने या अफसरों के दफ्तर के चक्कर काटने से डरते हैं।