Punjab Chunav 2022 : मतदान से पहले CM चन्नी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था,शिव मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

charanjit singh channi

पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। ऐसे में मतदान से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब स्थित श्री कतलगढ़ साहिब गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे।

Image

यही नहीं सीएम चन्नी ने शिव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की। दर्शन के बाद उन्होंने कहा, “परमात्मा की मर्जी है, लोगों की मर्जी है। हमने अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है।”

बता दें कि पंजाब में हो रहे चुनाव में करीब 2.14 करोड़ मतदाता 117 सीटों पर किस्मत आजमा रहे 1,304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन प्रत्याशियों में 93 महिलाएं हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है।