Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया उद्घाटन, 225 MLD होगी क्षमता

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना को दौरा किया . यहां उन्होने जमालपुर स्थित 225 MLD क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। इस प्लांट का उद्घाटन पहले होना था लेकिन किसी कारण नही हो सका था. उद्घाटन के दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि हवा, पानी, और जमीन साफ रखना हमारा उद्देशय है. साथ ही कहा कि पुरानी सरकारों के कारण इसका कई बार उद्दघाटन हुआ लेकिन काम चालू नहीं हुआ . पुरानी सरकार ने लोगों के बारे में नही सोचा जिसके कारण लोगों को काला पानी पीना पड़ा .

क्या है पुरा प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि पुरा प्रोजेक्ट 650 करोड़ का है. जिसमें 392 करोड़ पंजाब सरकार खर्च करेगी और 258 करोड़ केन्द्र सरकार करेगी . वहीं लुधियाना नगर निगम अगले 10 साल तक इसके रख रखाव पर 320.80 करोड़ रुपय खर्च करेगी. पुरी परियोजना में 11 किलोमीटर लंबी पाइप डाली जाएगी . इसमें 6 पंपिंग स्टेशन बन रहे हैं जिसमें दो ताजपुर और हैबोवाल में बन चुके हैं. वहीं जो बाकी एसटीपी छोटे प्लांट हैं, उन्हें मरम्मत कर चालू किया जाएगा. 5 से 6 स्टेज पर पानी साफ होकर बुड्ढा दरिया में जाएगा। इस प्लांट में तीसरे लेवल पर फाइबर डिस्क फिल्टर लगाया गया है। ये पहली बार पंजाब में लगा है। जो दक्षिण कोरिया से मंगवाया गया है।