पंजाब कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किया भूमिगत नालों की परियोजना का उद्धाटन

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने छजली गांव में भूमिगत नालों की परियोजना का उद्धाटना किया. इस मौके पर चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार भूमिगत जल को बचाने की कोशिश कर रही है, लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए नहर के पानी के सदुपयोग के लिए ये प्रोजेक्ट चलाए जा रहें हैं.

चीमा ने पानी की अनावश्यक बर्बादी पर भी चींता व्यक्त की और कहा कि पानी अनमोल धन है इसे संरक्षित करना चाहिए. आपको बता दें की इस परियोजना पर 95.84 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें पंजाब सरकार द्वारा 82.26 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है. इस परियोजना से 20-30 प्रतिशत भूजल की बचत होगी जो 241 हेक्टेयर क्षेत्र सिंचाई के लिए कवर करेगी साथ ही इस परियोजना से 78 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा.