Punjab Cabinet की आज अहम बैठक, कई फैसलों पर लग सकती है मुहर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. ये बैठक चंडीगढ़ में पंजाब सचिवालय में होगी. मंत्रीमंडल के इस बैठक में कई मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते है जिसमें किसानों के फसलों के मुआवजे पर भी लग सकती है मुहर.

गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टी के कारण राज्य के किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही यह ऐलान कर चुके हैं कि किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा बैसाखी से पहले ही दे दिया जाएगा.

जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी ये मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. जालंधर में 10 मई को उपचुनाव होना है इसको लेकर मान सरकार अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहती है. साथ ही पंजाब में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर भी बात हो सकती है.

आपको बता दें कि भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लोकसभा में आम आदमी पार्टी का कोई सदस्य नही है. इस उपचुनाव को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी पूरा दमखम लगाना चाहेगी.