जालंधर में पंजाब कैबिनेट की बैठक खत्म, कई फैसलों पर लगी मुहर

CM भगवंत मान की अध्यक्षता में आज जालंधर के पीएपी परिसर में पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई, बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी है.बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.


सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर में आम आदमी पार्टी के जीत पर कहा कि जालंधर के लोगों ने हमारा हौसला बढ़ाया है, मैं जालंधर की जनता का धन्यवाद करने आया हूं.

प्रदेश से जुड़े फैसलों के बारे में बातते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने आबकारी विभाग में अठारह नए पोस्ट बनाने को मंजूरी दी है.साथ ही कहा कि पटवारी की ट्रेनिंग का समय डेढ़ साल से घटाकर एक साल किया गया है, इस दौरान ट्रेनिंग का समय भी सर्विस में जोड़ा जाएगा.

साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि मानसा के गोविंदपुरा में सोलर प्लांट लगाने की मंजूरी दी गई है. मान ने बताया कि नकोदर से जंडियाला सड़क बनाने का काम शुरु करने जा रहें है.