Punjab Cabinet की अहम बैठक में निर्णय, 500 से अधिक पद पर भरे जाएंगे मिल्कफेड में…

सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में आयोजित पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब में मिल्कफेड वेरका विभाग में पिछले पांच सालों के दौरान पांच सौ से अधिक पद रिक्त हुए हैं। ग्रुप सी व डी के तहत इन पदों पर मिल्कफेड सीधी भर्ती करेगा। इससे कर्मियों की कमी दूर होगी और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। 

इसके अलावा पंजाब सिविल सचिवालय में 150 सेवादार की भर्ती होगी। एक अन्य फैसले में परिवहन में स्क्रैपिंग नीति के तहत नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन करने का फैसला किया गया। इसमें टैक्स की छूट भी मिलेगी। पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा। स्क्रैप करवाने वाले मालिक को नए वाहन का टैक्स भरने में छूट मिलेगी। एक अन्य फैसले में स्कूलों की साफ सफाई, सुरक्षा व प्रबंध के तहत तीन कैटेगरी के तहत स्कूल मैनेजमेंट कमेटी लोगों की भर्ती करेगी। इसके लिए फंड रखे गए व नियम भी बनाए जा रहे हैं। इससे रोजगार मिलेगा और स्कूलों के रख रखाव में सुधार आएगा। इससे अध्यापक केवल अध्यापन का काम करेंगे। इसके अलावा डायरेक्टोरेट ऑफ पब्लिक इंस्पेक्शन कॉलेजिज का नाम बदलकर डायरेक्टोरेट ऑफ हायर एजुकेशन करने का फैसला लिया गया।