पंजाब: होशियारपुर में 3 टोल प्लाजा को फ्री कर CM मान ने लोगों को दिया तोहफा, लेकिन कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

पंजाब में होशियारपुर-नवांशहर में 3 टोल प्लाजा फ्री कर के राज्य सरकार ने लोगों को तोहफा दिया है जहां इन टोल प्लाजा को फ्री करके वाहन चालकों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर इन टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा बन गया है। बता दें कि कर्मचारियों के अनुसार इन टोल प्लाजा पर लगभग 500 कर्मचारी अलग अलग पद पर काम करते हैं ऐसे में इन सभी कर्मचारियों की नौकरी पर सवाल खड़े हो गए हैं हालांकि कंपनी ने अभी किसी भी कर्मचारी को नौकरी से निकाला नहीं है।

बता दें कि सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर के आधार पर इन टोल प्लाजा पर टोल वसूलने का जिम्मा रोहन राजदीप कंपनी को दे रखा था जिसकी अवधी अब समाप्त हो गई है और दोबारा टोल वसूलने के लिए किसी भी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया जिस कारण यह तीनों टोल फ्री हो गए। हालांकि इन टोल का बिल्ट ऑपरेट एंड ट्रांसफर के आधार पर दिए गए कॉन्ट्रैक्ट का जितना समय था वह पिछले साल ही खत्म हो गया था इस लिहाजे से सरकार ने रोहन राजदीप कंपनी को टोल वसूलने का ठेका एक साल अतिरिक्त दे दिया था।