Punjab Budget 2023: पंजाब के लोगों को बड़ी सौगात, इंडस्ट्री के लिए नई स्कीम, 142 नए मोहल्ला क्लीनिक, CM भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कुछ ऐसा…

वित्त मंत्री हरपाल चीमा आज पंजाब की आप सरकार का दूसरा बजट पेश किया। बताए बजट में न तो कोई नया टैक्स लगाया गया और न ही किसी तरह की छूट दी गई। वहीं ये भी बता दें राज्य के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट पेश करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने बहुत सारे वादे और गारंटियां पूरी कर दी हैं।

इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने बजट के बाद ट्वीट कर लिखा -आज हमारी सरकार ने आम जनता का बजट पेश किया है जिसमें जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है.. उन्होने आगे लिखा की बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और व्यापार पर विशेष ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा को जनहितैषी बजट बनाने के लिए बधाई। रंगला पंजाब बनाने की ओर अग्रसर..