Punjab Budget 2022: मान सरकार ने पहली बार पेश किया पेपरलेस बजट, जानिए बजट की खास बातें…

पंजाब सरकार ने सोमवार को अपना पहला बजट पेश किया जो कि पेपरलेस रहा, वहीं वितमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बजट को लेकर कहा कि ये बजट पेपरलेस है। बजट के लिए 20384 लोगों ने सुझाव दिए हैं जिसमें 2.3 प्रतिशत सुझाव देने वाली महिलाएं हैं।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया, और 2022-23 के लिए एक लाख 55 हजार 860 करोड़ के बजट खर्च का अनुमान रखा है बता दें कि यह पिछले साल से 14 फीसदी ज्यादा है और इस बार बजट में कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया गया है।

वहीं हरपाल सिंह चीमा ने फ्री बिजली के अपने वादे को एक जुलाई से पूरा करने की बात कही है। इसी के साथ बजट पेश करते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सरकार का फोकस बिगड़ते वित्तीय हालात को बहाल करना, आमदनी बढ़ा कर कर्जा कम करना और सार्वजनिक फंडों की प्रभावशाली और कुशल इस्तेमाल को याकीनी बनाने पर हैं।

पंजाब बजट की मुख्य बातें

  1. बजट में मान सरकार ने नहीं लगाया कोई नया टैक्स
  2. इंटेलिजेंस यूनिट बनाई जाएगी जो टैक्स चोरी करने वालों पर नजर रखेगी
  3. बजट में स्कूल और उच्च शिक्षा के बजट में 16 फीसदी,तकनीकी शिक्षा बजट 47 फीसदी और मेडिकल शिक्षा बजट में 57 फीसदी का इजाफा किया है।
  4. इन्फ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के लिए स्टेट मैनेजर की तैनाती होगी, अध्यापक और प्रिंसिपल अब सिर्फ बच्चों को पढाएंगे। इसके लिए 123 करोड़ का बजट रखा गया है।
  5. अगले पांच सालों में 16 नए मेडिकल कॉलेज भी बनेंगे
  6. सीधी बिजाई के 450 करोड़ का प्रावधान किया गया है बजट में
  7. किसानों की पराली के प्रबंधन के लिए भी 200 करोड़ रुपये रखे गए हैं बजट में।
  8. किसानों के लिए बिजली सब्सिडी भी जारी रहेगी
  9. मुफ्त बिजली के लिए 6947 करोड़ का प्रावधान सरकार ने मुफ्त बिजली के लिए रखा है।
  10. स्वास्थ्य के लिए 4731 करोड़ का बजट रखा है मान सरकार ने
  11. खेती के लिए 11560 करोड़ रुपये रखे गए हैं
  12. पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को वित्तीय संकट से उभारने के लिए 200 करोड़ का बजट

इन्हीं सब के साथ मान सरकार ने पंजाब बजट में आम जनता और किसानों के साथ-साथ महिलाओं को मुख्य तौर पर ध्यान में रखा है, और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रमुखता से ध्यान दिया है।