पंजाब: गुरदासपुर में BSF के जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन खदेड़ा

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी तस्कर लगातार अपनी ‘नापाक” हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तस्करों ने ड्रोन द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की खेप की तस्करी की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की है। लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उनके इस नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

बता दें की पंजाब के गुरदासपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास देर रात एक ड्रोन देखा गया जिसके बाद BSF के सतर्क जवानों ने ड्रोन की आवाज की तरफ फायरिंग शुरू कर दी साथ ही इस दौरान रोशनी बम भी दागा गया, ताकि सही लोकेशन का पता चल सके। BSF की कार्रवाई देख ड्रोन वापिस पाकिस्तान की सीमा में लौट गया।

गौरतलब हो कि इससे पहले बीते सोमवार को भी अमृतसर के धनोआ कलां में पाकिस्तानी तस्करों का ड्रोन मिला था।