Punjab Borewell News: तकरीबन 9 घंटे बोरवेल में फंसे रहने के बाद ऋतिक की मौत, सीएम मान ने जताया दुख…

पंजाब के गढ़दीवाला के नजदीकी गांव बैरमपुर खियाला में 6 वर्षीय बच्चे के सबमर्सिबल बोर में गिरने की खबर सामने आई थी जिसके बाद पिछले 9 घंटे से बच्चे का रेस्क्यू किया जा रहा था, वहीं NDRF की टीम बच्चे को निकालने में सफलता हासिल कर पाई और जल्द से जल्द एंबुलेंस की मदद से बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बता दें कि जिस वक्त 6 वर्षीय रितीक बोर में फंसा हुआ था उस समय उसको सांस लेने में दिक्कत ना हो इसके लिए उसे पाईप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने का काम किया जा रहा था।

सीएम मान ने ट्वीट कर जताया दुख

वहीं भगवंत मान ने भी 6 वर्षीय रितीक की मौत पर ट्वीट कर दुख जताया है, और कहा है कि ऋतिक के परिवार के साथ सरकार खड़ी है और मैंने परिवार को 2 लाख की सहायता प्रदान करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

आखिर कैसे फंसा बोर में बच्चा ?

दरअसल रविवार सुबह करीब 10 बजे होशियारपुर में गढ़दीवाला के गांव बैरमपुर ख्याला के खेतों में काम करने वाले मजदूर छह वर्षीय बच्चा 300 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, वहीं मौके पर बच्चे के माता-पिता भी काम कर रहे थे। वहीं बच्चे के खेलने के दौरान एक कुत्ता पीछे पड़ गया, उससे बचने के लिए बच्चा भागा और खुले पड़े बोरवेल के करीब दो ढाई फुट ऊंचे पाइप पर चढ़ गया और सिर के बल बोरवेल में जा गिरा बताया जा रहा है कि बोरवेल करीब 300 फुट गहरा है और बोरवेल की मोटर खराब होने के कारण रिपेयर के लिए निकाली गई थी , हालांकि उसके ऊपर एक ढ़क्कन भी रखा था, लेकिन वह कोई उठा कर ले गया।