Punjab Board 10वीं का रिजल्ट घोषित,97.94 % छात्र हुए पास, फिरोजपुर की नैनसी ने किया टॉप…

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। एक बार फिर पंजाब की लड़कियों ने प्रदेश में अपना परचम फैला दिया है।

परीक्षा में प्रथम स्थान पर फिरोजपुर की नैनसी राणा रही वहीं दूसरे स्थान पर संगरुर की दिलप्रीत और तीसरे स्थान पर कोमलप्रीत ने जगह बनाई। बता दें कि 12वीं कक्षा के परिणाम में भी पंजाब की लड़कियों ने बाजी मारी थी।

वहीं मंगलवार को 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में एक बार फिर पंजाब की लड़कियों ने टॉप किया है, परीक्षा में 3 लाख 23 हजार 361 विद्यार्थी ने परीक्षा में हिस्सा लिया था और इनमें से 3 लाख 16 हजार 699 विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे और परीक्षा का परिणाम भी 97.94 फीसदी रहा।