अभिनेत्री माही गिल और अभिनेता हॉबी धालीवाल ने चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद, MH One Prime से की खास बातचीत, पढ़िए
चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि माही गिल पायल के धमोट की रहने वाली हैं। उनके पिता अवतार गिल पंजाब सरकार में डिप्टी इकॉनमिक एडवाइजर रह चुके हैं। वहीं उनकी माता नरिंदर कौर गिल चंडीगढ़ में सीनियर लेक्चरार रह चुकी हैं, और कमलजीत सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल मलेरकोटला से हैं और इस वक्त पटियाला में रह रहे हैं साथ ही पंजाब की कई फिल्मों में उन्होंने दमदार अभिनय किया है।
मुझे बढ़िया प्लेटफॉर्म मिला- माही गिल
वहीं MH One Prime से खास बातचीत करते हुए माही गिल ने कहा कि मैं नया सफर शुरु कर रहीं हूं और मुझे भारतीय जनता पार्टी के रुप में एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिला है। वहीं उन्होनें कहा कि सरकार आने पर पंजाहब और केंद्र के बीच हम ब्रिज बनकर काम करेंगे। साथ ही माही गिल ने महिलाओं के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि हम विकास और महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। माही गिल ने कहा कि मैं कोई गलती भी कर सकती हूं लेकिन दिल से काम करना चाहती हूं।
देखिए Exclusive Interview
पहली भार राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं-हॉबी धालीवाल
पंजाबी एक्टर हॉबी धालीवाल ने भी भाजपा को ज्वाइन करते हुए MH One Prime से खास बातचीत की और बोले मैं पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर रहा हूं, मैं पंजाब से बेहद मोहब्बत करता हूं, हॉबी धालीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टियों की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।