Punjab Assembly Election 2022: सीएम केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,कहा ED सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्रीय एजेंसियों पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के पहले केंद्रीय एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार करने जा रही है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘पांच राज्यों के चुनाव हैं। केंद्र सरकार की जांच एंजेसी भी एक्टिव हो रही हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है। उन्होंने कहा कि ईडी दो बार रेड कर चुकी है लेकिन कुछ मिला नहीं। बीजेपी चुनाव हारने पर सारी एंजेसी को छोड़ देती है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ईडी के साथ और एजेंसी भी भेज सकती है। उन्होंने कहा कि हमें जेल जाने से डर नहीं लगता।

20 फरवरी को होंगे मतदान

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। इसी के साथ तस्वीर साफ हो जाएगी कि इस बार पंजाब में किस पार्टी को जनता ने सत्ता सौंपी है।