Punjab Assembly Budget Session : CM भगवंत मान की बड़ी घोषणा, इसी सत्र में पेश होगा वन MLA वन पेंशन बिल, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ कही ये बात…

bhagwant mann

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ‘वन एमएलए वन पेंशन’ विधेयक इसी सत्र में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार से समझौता नहीं किया जाएगा और भ्रष्‍टाचार करने वाले किसी व्‍यक्ति को नहीं बचाया जाएगा।

वहीं, अपने भाषण में सीएम भगवंत मान ने वन विधायक वन पेंशन को ऐतिहासिक फैसला बताया। उनके भाषण के बाद श्वेत पत्र जारी किया गया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई।

भ्रष्‍टाचार से नहीं करेंगे किसी तरह का समझौता – CM मान

सत्र की कार्यवाही के दौरान अपने भाषण में पंजाब के मुख्‍यमंंत्री ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर कहा कि इससे किसी कीमत पर समझौता नहीं होगा और भ्रष्‍टाचार करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। हमने ‘वन एमएलए वन पेंशन’ के जरिये एक मिसाल पेश की है और इस पर विधेयक इसी बजट सत्र में लाने की पूरी तैयारी हो गई है। आप की विचारधारा का मुख्‍य बिंदु भ्रष्‍टाचार मुक्‍त स्‍थानीय प्रशासन है।

इससे साथ ही पंजाब के वित्‍तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्‍य की वित्‍तीय स्थिति पर सदन में श्‍वेत पत्र पेश किया। उन्‍होंने श्‍वेत पत्र को सदन के पटर पर रखा। पहले सदन में वित्‍तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बड़ी घोषणा की। उन्‍होंंने कहा कि किसानों का बकाया नहीं देने वाली प्राइवेट चीनी मिलों की प्रापर्टी जब्‍त की जाएगी।