Punjab- री- कंपार्टमेंट की परीक्षा अगस्त में, जानिए अभ्यार्थी को कितनी फीस भरनी होगी…

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 10वीं व 12वीं की री-अपीयर/कंपार्टमेंट व अतिरिक्त परीक्षा देने के फार्म व फीस भरने संबंधी शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिए है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार यह परीक्षाएं अगस्त महीने के अंत या सितंबर माह में करवाने की योजना है। वहीं अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा फीस 1050 रुपये व 12वीं कक्षा के लिए 1350 रुपये प्रति परीक्षार्थी फीस निर्धारित की गई है। 

30 जुलाई तक बिना लेट फीस दाखिला फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा फीस भरने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा फार्म अपने जिले के क्षेत्रीय दफ्तर में आठ अगस्त 2022 तक तक जमा करवा सकेंगे। आखिरी तिथि निकलने के बाद प्रति परीक्षार्थी एक हजार रुपये लेट फीस के साथ ऑनलाइन फीस नौ अगस्त तक जमा करवाई जा सकेगी। 16 अगस्त तक परीक्षार्थी अपने फार्म क्षेत्रीय दफ्तर में जमा करवा सकेंगे।  वहीं 2000 रुपये लेट फीस के साथ 18 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकेगी। 24 अगस्त 2022 तक क्षेत्रीय दफ्तर में परीक्षार्थी अपने परीक्षा फार्म जमा करवा सकेंगे।