Punjab || राघव चड्ढा ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ 

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने सोमवार को संसद में राज्यसभा सांसद के पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पंजाब और देश के हक के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। इसके अलावा आप के संजीव अरोड़ा, अशोक मित्तल ने भी पंजाब से राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली।

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सुर्खियों में आए। उन्होंने मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली से पढ़ाई की। दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक (बीकॉम) किया और उसके बाद अपने पहले प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पूरी की। इसके बाद राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में दाखिला लेकर वहां एक बुटीक वेल्थ मैनेजमेंट फर्म की स्थापना की।