Punjab में आज से धान की खरीद शुरू, कृषि मंत्री ने कहा- सरकार…

पंजाब की अनाज मंडियों में आज से धान की खरीद शुरू हो जाएगी। विभाग ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने किसान जत्थेबंदियों को भरोसा दिलाया है कि पंजाब सरकार धान के दाने-दाने की खरीद और ढुलाई के लिए वचनबद्ध है।

कृषि मंत्री ने कहा कि धान की समय पर खरीद और ढुलाई के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड के अधिकारियों को धान के खरीद सीजन के दौरान किसानों के लिए दाना मंडियों में लाइटों, पीने वाले पानी, साफ-सफाई, शौचालयों आदि के सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि चीनी मिलों की तरफ से 5 नवंबर से अपना कामकाज शुरू किया जाएगा। इसको लेकर सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।