Punjab: पीएम मोदी की सुरक्षा चूक का मामला,पंजाब सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, 3 दिन में रिपोर्ट होगी पेश…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुधवार को पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में हुई चूक पर जहां एक तरफ गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चरणजीत सिंह सरकार एक्शन में है। वहीं इस मामले पर पंजाब सरकार ने हाई लेवल कमेटी बनाने का फैसला किया है। बता दें यह कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके साथ ही, इस मामले पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कल हुई चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठा। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने रखा मामला। कोर्ट ने याचिका की कॉपी पंजाब सरकार को सौंपने को कहा,अब शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी।

पीएम की सुरक्षा में चूक पर एक्शन में चन्नी सरकार

पंजाब सरकार की तरफ से बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी के कल फिरोजपुर दौरे के समय उनकी सुरक्षा में हुई चूक की व्यापक जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कमेटी में रिटायर्ड जस्टिस मेहताब सिंह गिल, और गृह मामलों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और जस्टिस अनुराग वर्मा होंगे। प्रवक्ता ने आगे बताया कि यह कमेटी तीन दिन के अंतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इधर, पंजाब बीजेपी के नेता पूरे मामले पर राज्य के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की।