Punjab : दिल्ली से वापिस लौट रहे थे एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू, पानीपत में ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी…

अनमोल रतन सिद्धू दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई केस की सुनवाई में शामिल होने गए थे और जब वह दिल्ली से वापिस चंडीगढ़ शताब्दी एक्सप्रेस से लौट रहे थे तब कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरु कर दिया है।

पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू पर मंगलवार शाम जब वह दिल्ली से वापिस लौट रहे थे तो शाम करीब साढ़े छह बजे के करीब पानीपत रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर जोरदार पत्थरबाजी शुरु हो गई। इस बीच कई पत्थर उस बोगी में जा लगे जहां जनरल अनमोल रतन सिद्धू बैठे हुए थे। हालांकि पानीपत में रेलवे पर पत्थर बाजी की कई घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन पंजाब पुलिस इस बार मामले की गहनता से जांच कर रही है।

वहीं एडवोकेट जनरल सिद्धू ने बताया कि वह मंगलवार शाम लॉरेंस बिश्नोई केस की सुनवाई के बाद दिल्ली से वापिस पानीपत लौट रहे थे और जैसे ही ट्रेन पानीपत स्टेशन के पास पहुंची की कुछ लोगों ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरु कर दी। जिससे एडवोकेट जनरल सिद्धू की बॉगी पर भी पत्थरबाजी शुरु कर दी और पत्थरबाजी से उनकी सीट के पास लगी खिड़की के कांच भी टूट गए।