Punjab के खनन मंत्री हरजोत बैंस का बड़ा बयान- प्रदेश में खत्म हुआ अवैध खनन, लीगल माइनिंग में हुई बढ़ोतरी

पंजाब के खनन मंत्री हरजोत बैंस ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होनें कहा है कि पंजाब में अवैध माइनिंग खत्म हो गई है और इसके कारण लीगल माइनिंग में भारी इजाफा हुआ है।

इस बार सिर्फ मई महीने में ही 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा रेत-बजरी निकाला जा चुका है। खनन मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि पंजाब से अवैध माइनिंग खत्म हो गई है। अगर कहीं से कोई कंप्लेंट आती है तो तुरंत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाता है।

खनन मंत्री बैंस ने कहा कि पिछली सरकार ने माइनिंग के टेंडर दे रखे हैं। जो मार्च 2023 तक हैं। उन्हीं ठेकेदारों पर शिकंजा कसकर लीगल माइनिंग करवाई गई। पिछले साल इसी मई महीने में डेली सिर्फ 35 से 40 हजार मीट्रिक टन रेत निकाली जाती थी। हम इसे 1 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा ले जा चुके हैं।